ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, आज जिला अदालत वाराणसी में हमने मांग की है कि पूरे परिसर की ASI जांच कराई जाए। हमने मांग की है कि तथाकथित मस्जिद के पश्चिमी दीवार की भी जांच हो। तथाकथित मस्जिद के गुंबद के नीचे हिंदू मंदिर का शिखर है उसकी भी जांच की जाए। याचिका सुनने के बाद जिला अदालत ने उन्हें (मुस्लिम पक्ष) 19 मई तक अपनी आपत्ति दाखिल करने का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 22 मई को निर्धारित की गई है। मुस्लिम पक्षकार 19 मई को याचिका दायर करेंगे
वकील विष्णु जैन द्वारा दायर याचिका में पूरे ज्ञानवापी मंदिर परिसर का सर्वे आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराने की मांग की गयी है.. हिंदू पक्षकार की याचिका स्वीकार किये जाने पर मुस्लिम पक्षकारों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार मुस्लिम पक्षकार 19 मई को याचिका दायर कर एएसआई सर्वे का विरोध करेंगे. 22 मई को कोर्ट में सुनवाई होगी
वाराणसी कोर्ट मेंयाचिका मंजूर किये जाने को लेकर वकील विष्णु जैन ने कोर्ट में चली प्रक्रिया की जानकारी दी. विष्णु जैन कहा कि कोर्ट ने संपूर्ण ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे की मांग वाली याचिका मंजूर कर ली है. इस संबंध में मुस्लिम पक्षकारों को अपना पक्ष रखने के लिए 19 तारीख तक का समय दिया गया है. 19 मई को मुस्लिम पक्षकार की ओर से आपत्ति दर्ज कराये जाने के बाद 22 मई को कोर्ट की सुनवाई में इस पर अहम निर्णय आ सकता है. साथ ही विष्णु जैन ने कहा कि हमारा केस बहुत मजबूत है.वकील ने अनुसार कि इस केस में एएसआई की जांच बहुत महत्वपूर्ण है. एएसआई जांच से इस परिसर के सही कैरेक्टर का पता चलेगा. India Core News