आठ अक्तूबर को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयरफोर्स-डे के कार्यक्रम की वजह से डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है। सवेरे छह बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक भारी व्यावसायिक वाहनों का एयरफोर्स स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्तों पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान यह वाहन वैकल्पिक रास्तों से होकर निकाले जाएंगे। एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि एएलटी चौराहा से रोटरी गोलचक्कर, हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोलचक्कर और रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार की ओर, करहेड़ा कट जीटी रोड से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर, मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर, करन गेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। वाहनों को डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। किसी भी शिकायत व समस्या होने की स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9643322904 या यातायात निरीक्षक पंचम मनोज कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 8130674912 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।
ग़ाज़ियाबाद: आठ अक्तूबर को इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन

आठ अक्तूबर को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर एयरफोर्स-डे के कार्यक्रम की वजह से डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है। सवेरे छह बजे से कार्यक्रम संपन्न होने तक भारी व्यावसायिक वाहनों का एयरफोर्स स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्तों पर आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान यह वाहन वैकल्पिक रास्तों से होकर निकाले जाएंगे। एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि एएलटी चौराहा से रोटरी गोलचक्कर, हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन से रोटरी गोलचक्कर और रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार की ओर, करहेड़ा कट जीटी रोड से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर, मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर, करन गेट गोलचक्कर से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। वाहनों को डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। किसी भी शिकायत व समस्या होने की स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9643322904 या यातायात निरीक्षक पंचम मनोज कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 8130674912 पर संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है।