रेलवे के अनुसार, नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए ट्रेन संख्या 04058 18, 19, 22 और 23 अक्तूबर को चलाई जाएगी, जबकि मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली के लिए ट्रेन संख्या 04057 19, 20, 23 और 24 अक्तूबर को संचालित होगी। नई दिल्ली से चलने वाली यह विशेष ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 2:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं, मुजफ्फरपुर से चलने वाली ट्रेन शाम 4:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, कानपुर, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर और हाजीपुर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन पूरी तरह एसी कोचों से सुसज्जित होगी। पटना और दिल्ली के बीच चलेगी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
वहीं पटना के लिए ट्रेन संख्या 02309/02310 राजेंद्र नगर टर्मिनल-आनंद विहार टर्मिनल-राजेंद्र नगर टर्मिनल सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलाई जाएगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल से चलने वाली ट्रेन संख्या 02309 कुल 12 फेरों में 20 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेगी, जबकि आनंद विहार टर्मिनल से वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 02310 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 12 फेरे पूरी करेगी। समय सारणी
ट्रेन 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल से रात 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसका ठहराव पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज और गोविंदपुरी पर रहेगा। वहीं, ट्रेन 02310 आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4:00 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। यह पूरी तरह एसी कोचों से सुसज्जित सुपरफास्ट ट्रेन होगी। यूपी के यात्रियों को भी मिलेगी राहत
बता दें कि हर साल दीपावली और छठ पर्व के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। ट्रेन टिकटों की कमी और वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण कई यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। ऐसे में इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।