• Wed. Jan 28th, 2026

राम मंदिर को लेकर शरद पवार का ये बयान BJP को कील की तरह चुभेगा !

ByIcndesk

Jan 17, 2024
Report By : Himanshu Garg (Political news)

अयोध्या में आने वाली 22 जनवरी को बड़े ही धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होगा। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेकन अभी तक राम मंदिर को लेकर हो रही सियासत थमी नहीं है। इसी क्रम में अब एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने BJP पर राम मंदिर का क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने विवादित परिसर का ताला खुलवाया था और यहां मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त किया था, लेकिन इसका पूरा श्रेय बीजेपी के लोग ले रहे हैं।

कर्नाटक के बेलगांव में निपाणी तालुका में शरद पवार ने आगे कहा कि अगर राम मंदिर का इतिहास देखा जाए तो बाबरी मस्जिद गिराने के बाद मंदिर बनाने का जब विचार हुआ तब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। मंदिर का शिलान्यास राजीव गांधी के कार्यकाल में हुआ था, जिसके बाद कुछ लोग कोर्ट में गए और बाद में कोर्ट ने मंदिर बनाने की इजाजत दी उसके बाद मंदिर बनाने का काम शुरू हुआ।

तीर्थ क्षेत्र के महासचिव को लिखा पत्र
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी, उसके बाद भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा।

बताते चले कि VHP द्वारा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। जिसमें लालू यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, मायावती, खरगे सहित तमाम पार्टियों के अध्यक्ष शामिल है।

By Icndesk