
बता दें कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पत्र में उन्होंने कहा है कि 22 जनवरी को जब प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो जाएगी, उसके बाद भगवान राम के दर्शन करने जाएंगे तब तक राम मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। बताते चले कि VHP द्वारा प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए सभी दलों के प्रमुखों को निमंत्रण भेजा गया है। जिसमें लालू यादव, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, मायावती, खरगे सहित तमाम पार्टियों के अध्यक्ष शामिल है।