गाजियाबाद महायोजना 2031 लागू होने से निवेश और रियल एस्टेट को गति मिलेगी। 66 लाख की आबादी को ध्यान में रखकर बनी इस योजना में एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक क्षेत्र नमो भारत ट्रेन व मेट्रो कॉरिडोर के पास टीओडी नीति शामिल है। इससे रोजगार बढ़ेगा और शहर निवेश का केंद्र बनेगा। हाई राइज बिल्डिंग और सुलभ आवास योजनाएं बनेंगी।
प्राधिकरण ने 66 लाख की अनुमानित जनसंख्या को ध्यान में रखकर पुनरीक्षित महायोजना-2031 लागू की है। इसमें एक्सप्रेस-वे के किनारे नए औद्योगिक क्षेत्र, नमो भारत ट्रेन व मेट्रो कॉरिडोर के पास टीओडी नीति, 4200 हेक्टेयर भूमि पर विकास, दो ट्रांसपोर्ट नगर, लॉजिस्टिक पार्क और ट्रक पार्किंग से विकास को पंख लगेंगे।महायोजना 2031 गाजियाबाद को निवेश व रियल एस्टेट का बड़ा हब बनाने में सहायक सिद्ध होगी। यह योजना प्राधिकरण क्षेत्र के विकास का स्पष्ट रोड मैप है।
इससे न केवल यहां के लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा बल्कि शहर को भविष्य के निवेश के लिए भी और अधिक आकर्षक बनाएगा। इससे औद्याेगिक क्षेत्र विकसित होने के साथ ही रियल एस्टेट में निवेश को रफ्तार मिलेगी।