इस साल बाजार चायना की राखी की जगह लोकल राखियों को जबरदस्त मांग, बच्चों को भा रही कार्टून वाली राखियां
रक्षा बंधन पर्व 9 अगस्त है, और नोएडा मे राखियों का बाजार गुलजार हो रहा है। बच्चों, युवाओं और उम्र-दराजों के लिए राखियों के स्टॉल जगह-जगह सज गए हैं। खाटू श्याम, श्रीगणेश, ओम, स्वस्तिक चिह्नों, कस्टमाइज्ड और कलावे वाली राखियों की मांग ज्यादा है। नन्हें भाइयों के लिए बहनें कार्टून वाली राखियां खरीद रही हैं। लोग इस बार चाइना की जगह लोकल राखियों को को पसंद कर रहे है.
युवतियां अपने भाइयों के नाम और पसंद के हिसाब से दुकानदारों को आर्डर देकर राखियां भी बनवा रही हैं। हालांकि दुकानदार इसका चार्ज अधिक ले रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-18 का अट्टा, सेक्टर-27 का इंदिरा मार्केट, हरौला, बरौला, मार्केट के अलावा गांव और सेक्टर-सोसायटियों के बाजार, में राखियों की अच्छी खरीदारी हो रही है. नोएडा के इंद्रा मार्केट राखी की दुकान लगाने वाले किशनपाल की दुकान पर बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां, युवाओं के लिए फैंसी और स्टाइलिश राखियां, वहीं बड़े-बुजुर्गों के लिए पारंपरिक और धागे वाली राखियां भी मौजूद हैं।
किशनपाल कहते है कि हमने 4 दिन पहले लगाई थी, लेकिन तब से बारिश हो रही थी, ग्राहक नहीं रहे थे। अब मौसम खुला है और आज अच्छे ग्राहक आ रहे है। सुबह से ही मतलब भीड़भाड़ है और शाम तक भीड़भाड़ रहने की उम्मीद है, अच्छी सेल होगी और इस बार थोड़ा सा अच्छा त्यौहार जाएगा। पहले तो राखी हमारी चाइना से बाहर से आती थी, लेकिन अब इस साल जो अधिकता राखी दिल्ली से ही आ रही है और दिल्ली में इनकी मैन्युफैक्चरिंग हो रही है, इस बार थोड़ी सी फैंसी डिजाइन है और अच्छी डिजाइन राखी उपलब्ध है जो ग्राहकों को भी पसंद आ रहा है