Report By : Rashid Arif Lucknow (up)
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक होने की सोशल मीडिया में खबरें चल रही थी। जिसके बाद आज पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी हजारों की तादाद में लखनऊ के इको गार्डन पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया ।पुलिस परीक्षा पेपर लीक होने की खबरों के बाद छात्रों का कहना है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराई जाए उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार उत्तर प्रदेश योगी सरकार को घेरने में जुट गए हैं।
अपना दल कमेरा वादी पार्टी की विधायक डॉक्टर पल्लवी पटेल पुलिस अभ्यर्थियों का समर्थन करने के लिए इको गार्डन पहुंची,पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में या पहले भारती नहीं है जिसका पेपर लीक हुआ हो इससे पहले भी कई भर्ती है जिसका पेपर लीक हो चुका है इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का पेपर लीक हुआ है ।लेकिन सरकार करने को तैयार नहीं है की पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों से मुलाकात करने के बाद पल्लवी पटेल ने कहा सदन से लेकर सड़क तक हम इन युवाओं की आवाज उठाएंगे हालांकि वही योगी सरकार के कुछ नेताओं ने बयान दिया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पूर्ण रूप से संपन्न हुई है। लेकिन विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर योगी सरकार को घेरने में जुट गए है।