• Fri. Oct 31st, 2025

ग्रेटर नोएडा: तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो-2025 और बैटरी शो इंडिया शुरू

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो एंड सेंटर मार्ट में बृहस्पतिवार से तीन दिवसीय रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो-2025 और बैटरी शो इंडिया शुरू हुआ। एक्सपो की थीम नेट जीरो प्राप्त करने के लिए मार्ग का निर्धारण है। इसकी शुरुआत ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) के महानिदेशक डॉ. विभा धवन, रिन्यूएबल एनर्जी नोडल एजेंसी के प्रमुख देबाशीष दास, कंबोडिया के व्यापार विशेषज्ञ और सलाहकार, सीबीसी अध्यक्ष नारिथिपोंग नोरोडोम, उप प्रतिनिधिमंडल प्रमुख डॉ. इवा सुवारा ने किया। डॉ. विभा ने बताया कि रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो ऊर्जा स्वतंत्रता और स्थिरता की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
इसमें 700 से अधिक प्रदर्शक, 1,000 ब्रांड, 35,000 से अधिक आगंतुक और 250 वैश्विक विचारकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य भारत के स्वच्छ ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र में वैश्विक सहयोग, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देना है। 65 कंपनियों ने अपने उत्पादकों को प्रदर्शित किया है। इस एक्सपो में सौर विनिर्माण, बैटरी भंडारण, ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे, बायोमास और पवन ऊर्जा सहित नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों के पूर्ण श्रेणी की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के समर्थित एक विशाल जैव ऊर्जा मंडप भी शामिल है।

इस आयोजन में जर्मनी, चीन, जापान जैसे देशों के पवेलियनों के साथ-साथ रिलायंस, अडाणी सोलर, गोल्डि सोलर, पतंजलि, हैवल्स, वारी सोलर और विक्रम सोलर जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन किया।

राजस्थान में 15,000 को मिलेगा रोजगार
ग्रेटर नोएडा। अल्ट्रा वाइब्रेंट सोलर एनर्जी प्रा.लि. और लिथिना एनर्जी कंपनी मिलकर राजस्थान के जयपुर में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की मैन्युफेक्चरिंग यूनिट शुरू की है। एक्सपो में दोनों कंपनियों ने अपनी यूनिट को पेश किया है। बताया कि इससे 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *