डाइट गुरुग्राम की ओर से पीजीटी कंप्यूटर साइंस शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण बृहस्पतिवार से शुरू होगा। यह प्रशिक्षण राजकीय उच्च विद्यालय 4/8 मरला में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमारी दहिया के कुशल नेतृत्व और ट्रेनिंग विंग इंचार्ज सोना यादव की देखरेख में किया जाएगा।
ट्रेनिंग विंग से डॉ. ओमबीर यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)–2020 के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 में शिक्षा में तकनीक के उपयोग पर विशेष जोर दिया गया है, इसी को ध्यान में रखते हुए कंप्यूटर साइंस शिक्षकों को नई तकनीकों, कौशलों और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया जाएगा।