• Mon. Oct 13th, 2025

ग्रेटर नोएडा: भारी वाहनों की आवाजाही के कारण कई स्थानों पर लग रहा जाम

ग्रेटर नोएडा। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद वाहन सरेआम घूमते नजर आते हैं। यातायात पुलिस इन वाहनों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। भारी वाहनों की आवाजाही के कारण कई स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

ग्रेटर नोएडा के एलजी गोल चक्कर से परी चौक, दादरी तिराहा, तिलपता समेत कई क्षेत्रों में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इन स्थानों पर नो-एंट्री के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है। तिलपता क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक है। वहीं, सूरजपुर के एलजी गोल चक्कर से कासना की ओर जाने वाले भारी वाहन प्रतिबंधित हैं। इन प्रतिबंधों के बावजूद ट्रक और अन्य मालवाहक वाहन दिन और रात इन क्षेत्रों से गुजरते रहते हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई बार समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इन इलाकों में मालवाहक वाहनों का स्थायी रूप से प्रवेश बंद किया जाए। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य आलोक सिंह का कहना है कि जिन क्षेत्रों में नो-एंट्री लागू है, वहां इसकी स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं होती। कई स्थानों पर तो सूचना बोर्ड तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे वाहन चालकों को नो-एंट्री के नियमों की जानकारी ही नहीं हो पाती।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *