कानपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया जा रहा है। शहर के ऐसे चौराहों को चिन्हित किया गया है। जो सबसे व्यस्त चौराहे है। इन चौराहों को एसीपी की निगरानी में रखने के लिए और यहां यातायात सुगम चल सके इसलिए चौराहों पर लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करके यातायात में सुधार किए जाने संबंधी उपाय किए जाएंगे। इसके साथ ही शहर के इन चौराहों पर यह भी देखा जाएगा कि आखिर जब यातायात की व्यवस्था बिगड़ती है ,तो सबसे बड़ा कारण क्या होता है। इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने पूरा खाका तैयार किया है।
शहर के यातायात में विशेष सुधार किए जाएं इसके लिए यातायात पुलिस के द्वारा एक नई पहल शुरू की गई। जिसमें शहर में लगे त्रिनेत्र यानी कि चौराहों के लगे सीसीटीवी कैमरे जिनसे गतिविधियों की निगरानी की जाती है। अब उन्हीं कैमरा से यातायात को सुधारने का काम किया जाएगा। यातायात को सुधारने के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी एसीपी को सौंपी गई है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि की सभी को जिम्मेदारी दी गई है की सीसीटीवी फुटेज को देखकर ऐसे 16 चौराहे जो शहर के सबसे व्यस्त हैं ।जिनमें टाट मिल ,जरीब चौकी ,,बड़ा चौराहा ,परेड मूलगंज घंटाघर शामिल हैं। यहां की स्थिति को एसीपी कैमरे के नजर से देखेंगे कि जब वहां पर यातायात बिगड़ा है ,तो ऐसे में किस तरह के उपाय किए जाएं और यातायात संबंधी समस्या आने में सबसे अधिक कौन कारण बन रहा है। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इस तरह से जिम्मेदारी के साथ काम करने से शहर के यातायात को और बेहतर बनाया जा सकता है।