Report By : Rishabh Singh, ICN Network
मुंबई में आए हालिया तूफान ने अभिनेता कार्तिक आर्यन के मामा और मामी को छीन लिया। कार्तिक उनके अंतिम संस्कार में भी शरीक हुए। हालांकि शनिवार को उनकी अगली फिल्म चंदू चैंपियन का ट्रेलर लॉन्च उनके होमटाउन ग्वालियर में तय है। ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर कबीर खान ने इस कार्यक्रम को आगे पोस्टपोन करने का मन बना लिया।
लेकिन अपनों के खो जाने के बावजूद ऐसी घटना के बाद उन्होंने एक स्टैंड लेते हुए साफ तौर पर कहा कि फिल्म सिर्फ किसी एक कलाकार की मेहनत का नतीजा नहीं होता, बल्कि इसके पीछे सैकड़ों लोगों ने अपना खून पसीना एक किया होता है। लिहाजा अगर ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम को आगे पोस्टपोन किया जाता है तो यह उन सैकड़ो लोगों की मेहनत को सम्मान न देने के बराबर होगा ।
वह भी वैसी सूरत में जब पूरी टीम ने इस फिल्म पर दो सालों तक मेहनत की है। लिहाजा जैसे बड़े खिलाड़ियों और नामचीन अभिनेताओं और फिल्मकारों ने अपने पर्सनल लॉस को काम के आड़े नहीं आने दिया, ठीक उसी तरह का माद्दा कार्तिक भी दिखाएंगे।
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म यह फिल्म देश के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है। इस फिल्म में कार्तिक के ट्रांसफॉर्मेशन ने सबके होश उड़ा दिए हैं। यह फिल्म 14 जून 2024 को थिएटर में रिलीज किया जाएगा।