मुंबई में ट्रैविस स्कॉट का बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट उस समय चोरी-छिपे अपराधियों का ठिकाना बन गया, जब भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने लाखों का सामान उड़ा लिया। कार्यक्रम के दौरान और उसके बाद कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन और सोने की चेन गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
महालक्ष्मी रेसकोर्स में आयोजित इस शो में अमेरिकी रैपर और सिंगर ट्रैविस स्कॉट को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। मंच पर दर्शक जहां उनके हिट गानों पर झूम रहे थे, वहीं चोरों का एक गिरोह भीड़ में घुसकर कीमती सामान लेकर फरार हो गया।
सूत्रों के मुताबिक, कॉन्सर्ट से कुल 24 मोबाइल और 12 सोने की चेन चोरी हुई हैं, जिनकी कीमत मिलाकर 18 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। घटना के बाद कई पीड़ित पास के ताड़देव पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) और 304 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सुराग जुटाने के लिए कॉन्सर्ट एंट्रेंस पर लगे CCTV फुटेज की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। चोरी गए सामान की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।