• Sun. Jan 25th, 2026

Trump की इस मुस्लिम देश को सीधी धमकी

डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल अबुल फजल शेकारची के उस बयान के जवाब में आया है, जहां उन्होंने कहा था “ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की तरफ किसी ने गलत इरादे से हाथ बढ़ाया, तो हम न सिर्फ वह हाथ काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को आग लगा देंगे.’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी तनाव के बीच एक और बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा कि अगर ईरान उन्हें मारने की कोशिश करता है, तो अमेरिका उस देश को दुनिया के नक्शे से मिटा देगा.

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कुछ भी हुआ, तो वे ईरान को खत्म कर देंगे. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है.

डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के जवाब में ईरान की सेना के प्रवक्ता जनरल अबुल फजल शेकारची ने कहा था, “ट्रंप जानते हैं कि अगर हमारे सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई की तरफ किसी ने गलत इरादे से हाथ बढ़ाया, तो हम न सिर्फ वह हाथ काट देंगे, बल्कि उनकी पूरी दुनिया को आग लगा देंगे.’

यह चेतावनी ट्रंप के उस बयान के बाद आई, जिसमें उन्होंने खामेनेई के लगभग 40 साल के शासन को खत्म करने की बात कही थी. ईरान के हालात फिलहाल बद से बदतर होते जा रहे हैं. देश में प्रदर्शन ईरान की खराब अर्थव्यवस्था के खिलाफ शुरू हुए थे, लेकिन अधिकारियों की सख्त कार्रवाई के चलते इन्होने हिंसक रूप ले लिया है.

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )