• Mon. Feb 24th, 2025

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में TTE की गुंडागर्दी… युवक पर बरसाए थप्पड़, देखें वीडियो…

ByIcndesk

Jan 18, 2024
Report By : ICN Network (UP NEWS)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में TTE एक यात्री पर थप्पड़ बरसाते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। हैरानी की बात ये है कि जब ऊपर बैठे यात्री TTE का वीडियो बना रहा था तो उसे भी TTE लगातार गाली देने लगा। TTE का नाम क्या है? इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। फिलहाल, उसे सस्पेंड कर दिया गया है।

दरअसल, बिहार के बरौनी से गाड़ी संख्या 15203 अपने तय समय रात के 8 बजकर 25 मिनट पर चली थी। मुजफ्फरपुर से नीरज कुमार इस गाड़ी पर बैठे। उन्होंने किसी को स्लीपर में टिकट के लिए कहा था लेकिन जब वह स्टेशन पर पहुंचे तब तक उनके पास टिकट नहीं आया। इसलिए नीरज ने जनरल टिकट ले लिया। लेकिन जब टिकट आ गया तो वह S-6 बोगी में अपनी सीट पर जाकर बैठ गए। गाड़ी शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे बाराबंकी पहुंची तभी एक TTE चेक करने आया।

दो टिकट देखकर उसने नीरज से बहस शुरू की। जिसके बाद उसने नीरज पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए। नीरज समझाने की कोशिश करता लेकिन TTE सुनने को तैयार नहीं था।

मामले में पीआरओ महेश गुप्ता ने का कहना है कि टीटीई के खिलाफ जांच बैठा दी गई है। फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है।

By Icndesk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *