Report By-Vidya Prakash Bharti Mirzapur(UP)
पुलिस ने करीब 50 लाख के अवैध गांजा और कार के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी हनीफ अली खाँ और असफाक आलम दोनों राँची झारखण्ड के निवासी है। जो उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली आपूर्ति करने जा रहे थे। पुलिस ने कार जप्त कर 151 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया हैं ।
अहरौरा थाना क्षेत्र से एसओजी, सर्विलांस एवं स्थानीय थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया । टीम को मुखबिर की सूचना व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से अवैध गाँजा तस्करी की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए इमिलियाचट्टी से अदलहाट के रास्ते पर एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार रोका। कार सवार 2 गाँजा तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया। गाड़ी की डिग्गी में स्टेपनी की जगह लाकर की तरह जगह बनाकर 151 किलो गांजा रखा गया था। पकड़े गये अभियुक्त हनीफ अली खाँ पुत्र अजहर अली खाँ रिसलदारनगर थाना डोरन्डा तथा असफाक आलम पुत्र मु0 हुसैन नि0 मनीटोला राँची झारखण्ड के रहने वाले हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी का मामला दर्ज कर वाहन जप्त किया गया।