• Mon. Aug 11th, 2025

3 मिनट में बुक हुई इस गाड़ी की दो लाख यूनिट

Xiaomi YU7 को बीते 26 जून को लॉन्च किया गया था और इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की चीन में बुकिंग शुरू होने के महज 3 मिनट के अंदर दो लाख लोगों ने इसे बुक करा लिया। हाल ही में कंपनी ने ग्राहकों को कहा कि वह सारा पेमेंट पहले करें, जिसके बाद कार का प्रोडक्शन होगा और फिर डिलीवर किया जाएगा।

Xiaomi YU7 Booking And Delivery : स्मार्टफोन समेत काफी सारे गैजेट्स बनाने वाली कंपनी शाओमी ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में भी हंगामा मचा दिया है और चीन में लोग इस कंपनी की कार के लिए क्रेजी हो गए हैं। जी हां, शाओमी ने जब अपनी पहली कार SUV7 लॉन्च की थी तो इस इलेक्ट्रिक सेडान की बुकिंग शुरू होते ही लोग इसपर टूट पड़े थे और अब हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक एसयूवी शाओमी वाईयू7 के लिए भी चाइनीज आपा खो रहे हैं।

शाओमी कारों की चीन में लोकप्रियता को आंकड़ों के जरिये बताएं तो बीते 26 जून को शाओमी वाईयू7 लॉन्च हुई और फिर इसकी बुकिंग शुरू की गई। बुकिंग शुरू होने के 3 मिन के अंदर 2 लाख लोगों ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करा लिया। वहीं, एक घंटे के अंदर आंकड़ा 289,000 यूनिट पर पहुंच गया। शाओमी ग्राहकों के लिए खुशखबरी यह रही कि पहले महीने कंपनी ने 6,024 ग्राहकों को यह इलेक्ट्रिक एसयूवी डिलीवर भी करा दी, लेकिन काफी संख्या में लोग शाओमी की एसयूवी को घर लाने के लि बेकरार हैं।

डिलीवरी का इंतजार कर रहे लाखों लोग

यहां बता दें कि शाओमी के पास मौजूदा समय में जितना बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं, उसमें सालभर में सिर्फ डेढ़ लाख कारों का निर्माण हो सकता है। ऐसे में कंपनी फेज 2 में कारों के प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि ग्राहकों की डिमांड जल्द से जल्द पूरी की जा सके। लिहाजा आपको बता दें कि शाओमी द्वारा लॉन्च की गई यह इलेक्ट्रिक एसयूवी फिलहाल केवल चीनी बाजार में उपलब्ध है और इसके कुल 3 वेरिएंट हैं।

कीमतें देख लें

शाओमी की इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों की बात करें तो YU7 Standard वेरिएंट की कीमत 30.29 लाख रुपये (भारतीय करंसी में), YU7 Pro वेरिएंट की कीमत 32.24 लाख रुपये और YU7 Max वेरिएंट की कीमत करीब 39.42 लाख रुपये है। दरअसल, चीन में शाओमी की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत Tesla Model Y से भी कम है, जिसकी वजह से यह काफी पॉपुलर हो रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *