थाना फेस-दो पुरुषोत्तम कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परचून की दुकान चलाते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके यहां पर प्रकाश कुमार उर्फ शनि तथा सत्तार अंसारी नामक दो लोग आए। पीड़ित के अनुसार इन्होंने उससे कहा कि वे धन दुगना करने का काम करते हैं। पीड़ित ने उन्हें 500 का नोट दिया तो आरोपियों ने उसे 1000 रूपए दिया।
जब पीड़ित ने उन्हें 50 हजार रुपया दिया तो आरोपियन उन्हें एक लाख रुपए दिया। पीड़ित को उनकी बात पर विश्वास हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को पीड़ित ने 5 लाख 60 हजार रुपया नगद दिया तथा कहा कि इसे डबल कर दो।
इसी बीच आरोपियों ने पीड़ित से पानी मांगा। जब वह उनको पिलाने के लिए पानी लेने गया तो आरोपी उसके घर से भाग गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सतारा अंसारी और प्रकाश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।