UK-इंडो नेपाल बॉर्डर पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है और तस्कर नेपाल से कई कीमती संभालो को भारत लाकर वाले के नारे करने में मजबूर हैं हालांकि बॉर्डर पर तैनात सशक्त सीमा बल के जवान और भारतीय सीमा से लगी पुलिस चौकिया के कर्मियों द्वारा लगातार तस्करों पर नकेल कसते हुए माल जप्त कर गिरफ्तार करने की कवायत भी लगातार जारी है इसी क्रम में बीते रोज उधम सिंह नगर जनपद में खटीमा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा स्थित थाना झनकईया पुलिस ने 90 पेटी नेपाली लाइटर व एक पिकअप वाहन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अवैध तस्करी व बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत तथा पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी बीर सिंह के निर्देशन में प्रभारी थाना अध्यक्ष झनकईया रविंद्र सिंह बिष्ट की टीम ने तत्परता और सतर्कता के तहत अवैध तस्करी व बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान पर कार्रवाई करते हुए 90 पेटी नेपाली लाइटर जो एक पिकअप वाहन पर में भर कर भारत लाई जा रही थी को रेलवे क्रॉसिंग लोहियाहेड के पास से पकड़ा है। जिसमे सवार तस्कर नूरी नगर बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी इस्तिखार पुत्र अंसार अहमद तथा दलपुरा बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश निवासी समीर पुत्र नसीम को थाना झनकईया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बरामद माल की कीमत लगभग दस लाख बताई जा रही है। वहीं गिरफ्तार तस्करों को मय माल व वाहन के अग्रिम कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक बीर सिंह ने बताया कि बरामद माल व वाहन तथा गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए कस्टम विभाग को सुपूर्द कर दिया गया है।