• Sun. Dec 22nd, 2024

UK-उद्धमसिंहनगर में अनमोल फाउंडेशन संस्था ने दिव्यांग बच्चो के साथ उत्सव मनाया,दिव्यांग बच्चो व अभिभावकों को किया सम्मानित

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर और अनमोल फाउंडेशन काशीपुर संस्था द्वारा समाज कल्याण विभाग उधम सिंह नगर के सहयोग से BRC काशीपुर में दिव्यांग बच्चो में जागृति लाने को दिव्यांग उत्सव मनाया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी उधम सिंह नगर अमन अनिरुद्ध खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर आर एस नेगी एवम मुख्य ट्रस्टी अनमोल फाउंडेशन मीनाक्षी चौहान सहित निशा सिंह प्रबंधक विवेकानंद इंटर कॉलेजऔर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।जहां इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कविताएं आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिव्यांग पेंशन आदि दी जा रही हैंl

दिव्यांग जनों के उत्साहवर्धन के लिए अनमोल फाउंडेशन द्वारा जगह जगह जो सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बच्चो का उत्साह वर्जन और साहस बड़ाने के कार्य किए जा रहे हैं यह बेहद सराहनीय कार्य है।इस दौरान आरएस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी काशीपुर ने दिव्यांग बच्चों के लिए किए गए कार्य के लिए अनमोल फाउंडेशन के परिवार और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी कि आपके द्वारा दिव्यांग बच्चों का सार्वभौमिक विकास किया जा रहा है इस मौके पर सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर द्वारा दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की जागरूकता के बारे में जानकारी दी और बताया कि जिन दिव्यांग जनों के UDID कार्ड नहीं बने हैं वह हमसे संपर्क कर सकते हैं मंच का संचालन पीसी जोशी पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य सलाहकार अनमोल फाउंडेशन द्वारा किया गया इस मौके पर मोहम्मद यासीन समा ,पिंकी चौहान इकरार अहमद गगनदीप और कुछ दिव्यांग बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया गया साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को समाज कल्याण विभाग के सहयोग से स्कूल बैग वितरित किए गए। साथी समाज कल्याण विभाग के सहयोग से सभी दिव्यांग ऑन और उनके माता-पिता के लिए भोजन की व्यवस्था की गई l इस मौके पर डॉ प्रशांत सिंह श्रीमती मीरा सिंह, रेखा बेलवाल, रूपा शर्मा चाइल्ड हेल्पलाइन से सुनील और दिव्यांग बच्चों के माता-पिता उपस्थित रहे

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *