Report By-Rafi Khan Udham Singh Nagar(UK)
उधम सिंह नगर में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यों ने आज जनपद के काशीपुर स्थित चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय “संवैधानिक मूल्यों का सन्दर्भ-शिक्षा एवं समाज यूथ के साथ काम क्यों और कैसे ?” रहा। जिसमें अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यों ने छात्राओं को पोस्टर के माध्यम से संविधान बनने की यात्रा, संविधान बनाने के पीछे की मंशा और संविधान बनाने में दिये गये योगदान की जानकारी दी गई।
इस दौरान फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यो ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्राओं को लैंगिक, जातिगत एवं धार्मिक भेदभाव और संविधान से सम्बन्धित पूछे गए प्रश्नोत्तर का जबाव देते हुए पढ़ाई के पश्चात जिंदगी जीने के हुनर से जुड़े टिप्स भी दिए तथा संविधान से सम्बन्घित समाज में फैली विभिन्न भ्रान्तियों की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर उक्त एक दिवसीय कार्यशाला में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ग्रुप के सदस्यों के साथ साथ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, असि0 प्रोफेसर डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 मंगला, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मीनाक्षी पन्त, शीतल अरोरा, प्राची धौलाखण्डी, चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे।