• Sun. Jan 25th, 2026

नोएडा: रोड पर कैंटर से टकराई अनियंत्रित कार, एक युवती की मौत और तीन लोग घायल

भंगेल एलिवेटेड रोड पर आज तड़के एक तेज गति से जा रही  जैगुआर कार ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार में सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

20 जनवरी को थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर कैंटर ट्रक से टकरा गई। कार में सवार चार युवक-युवतियां घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान कुमारी फलक अहमद (19) की मौत हो गई। पुलिस अज्ञात कैंटर की तलाश कर रही है।

दुर्घटना का विवरण आयुष भाटी (18), नील पवार (18), फलक अहमद (19) और अंश (18) अपनी कार एचपी 11 सी 6330 में सवार होकर भंगेल से अगापुर की ओर आ रहे थे। कार चालक ने एलिवेटेड रोड पर आगे चल रहे एक अज्ञात कैंटर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिससे कार ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई।

जांच जारी इस हादसे में चारों कार सवार घायल हो गए थे। अस्पताल में इलाज के दौरान फलक अहमद की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मृतक और घायलों के परिजन मौके पर मौजूद हैं। थाना सेक्टर 49 पुलिस अज्ञात कैंटर ट्रक की तलाश में जुटी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )