• Sat. Mar 29th, 2025

UP-दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण बिजनौर में वृहद रोजगार मेले का किया गया आयोजन

बिजनौरःपं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण बिजनौर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिहं के कर कमलो द्वारा रिबन काटकर एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया

कौशल विकास मिशन के समन्वयक मंजुल मयंक की अध्यक्षता एवं प्रधान सहायक राकेश शर्मा के संचालन में संपादित हुए रोजगार मेले को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में विकास की ओर अग्रसर भारत देश में रोजगार पाने के लिए आपको किसी न किसी कौशल में निपुण होना पड़ेगा तभी आपको रोजगार उपलब्ध हो पाएगा।

उपस्थित हुए 550 अभ्यर्थियों में से 230 को मौके पर ही मुख्य अतिथि द्वारा जॉब ऑफर लेटर दिए गए।मेले में 08 कम्पनियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

वृहद रोजगार मेले के आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक,श्री मारकण्डे चौरासिया,श्री रोहिताश्व कुमार पाण्डे,जिला कार्यकारिणी समिति कौशल विकास मिशन के सदस्य विजय दीप चौधरी उर्फ बब्लू, पंकज चौधरी,राकेश कुमार शर्मा प्रधान सहायक, बिजनौर,श्री प्रहलाद सिंह कार्यदेशक,धर्मेन्द्र कुमार,अनुज यादव की मह्तवपूर्ण भूमिका रही।मेले में सतपाल प्रधान एवं ओमवीर राणा भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

By Ankshree

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *