• Sat. Dec 21st, 2024

UP-नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जल्द बनेंगे अंडरपास ,जाम से मिलेगी राहगीरों को निजात

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो और अंडरपास बनाए जाएंगे इससे जाम से राहत मिलेगी । पहला अंडरपास महामाया फ्लाईओवर से करीब छह और दूसरा 16 किलोमीटर की दूरी पर बनेगा। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं । वहीं, नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बने सेक्टर-96 अंडरपास को फिर से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने शुक्रवार को नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की यातायात व्यवस्था देखी ।

इसके साथ ही शहर में प्रस्तावित महत्वपूर्ण परियोजनाओं से संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल के अलावा वर्क सर्किल-1, 9 और 10 के वरिष्ठ प्रबंधक थे। सीईओ ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर यातायात के बेहतर संचालन के लिए कुछ साल पहले पांच अंडरपास का निर्माण प्रस्तावित किया गया था ।इस योजना के तहत तीन अंडरपास बनकर तैयार हो चुके हैं। बीते एक साल के अंदर अंडरपास वाहनों के लिए खोले भी जा चुके हैं। अब दूसरे चरण में दो अंडरपास का निर्माण किया जाना है। पहला अंडरपास महामहाया प्लाईओवर से 6.100 की दूरी पर बनाया जाएगा। इस स्थान के एक तरफ सेक्टर-135, 138 और दूसरी तरफ 105, 108 सेक्टर हैं । इसके सामने ही सुल्तानपुर गांव है । अभी यहां पर छोटा अंडरपास है। यहां बड़े वाहन अटक जाते हैं और लंबा जाम लग जाता है । इसके पास ही चार लेन का बड़ा अंडरपास बनाया जाएगा । दूसरा अंडरपास महामाया से 16.400 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाएगा । यहां एक तरफ सेक्टर-145, 146 और दूसरी तरफ सेक्टर-155, 159 सेक्टर हैं । इसके सामने झट्टा गांव है। यहां पर भी छोटा अंडरपास बना हुआ है । सीईओ ने बताया कि अंडरपास बनाने को लेकर डीजीएम को अग्रिम औपचारिकताएं पूरी कराने के निर्देश दिए हैं ।

गौरतलब है कि पिछले एक साल में नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-96, 142 और 152 के सामने नए अंडरपास शुरू हुए हैं ।चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर के बीच जाम कम होगा : सीईओ ने चिल्ला बॉर्डर से महामाया फ्लाईओवर तक लिंक रोड की भी स्थिति देखी। यहां सेक्टर-16ए एपीजे स्कूल के पास ट्रैफिक फंसता है। उन्होंने जाम में कमी लाने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए। प्राधिकरण ने पहले इस हिस्से में सड़क चौड़ीकरण की योजना तैयार की थी। एडवांट अंडरपास की तरह बाकी में भी पेंटिंग होगी । सीईओ ने सेक्टर-142 में पिछले साल हुए एडवांट अंडरपास की स्थिति देखी। अंडरपास में इस समय थीम पेंटिंग का काम चल रहा है। सीईओ ने अन्य अंडरपास में भी इसी पैटर्न पर पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। सेक्टर-96 अंडरपास को फिर खोला गया । नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर बने सेक्टर-96 अंडरपास को फिर से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह अंडरपास पिछले महीने ही खोल दिया था, लेकिन सड़क हादसे होने और कुछ काम बचे होने के कारण इसको बंद कर दिया गया था।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *