Report By : Rishabh Singh,ICN Network
करीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। 2014 से ही इस ऑर्गेनाइजेशन के साथ बतौर सेलिब्रिटी एडवोकेट जुड़ी हुई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर इस बात की जानकारी दी है।
करीना ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला है। करीना ने लिखा- मैं 10 साल से इस ऑर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ी हूं। इन 10 सालों में मैंने बच्चों के अधिकारों के लिए काम किया है। मैं आगे भी पूरी तन्मयता के साथ इस संगठन से जुड़ी रहूंगी।
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर आगे लिखा- हमने अभी तक जो काम किया है, उस पर मुझे बहुत गर्व है। मैं बच्चों के अधिकारों के लिए अभी भी प्रतिबद्ध हूं और आगे भी इनके लिए काम करती रहूंगी। इसके अलावा अपनी पूरी टीम को भी विशेष धन्यवाद देना चाहती हूं। आप लोग महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने लिखा है कि मैं यूनिसेफ इंडिया को बधाई देना चाहती हूं। पिछले 75 साल से यह ऑर्गेनाइजेशन बच्चों के हित के लिए काम कर रहा है। मैं उनकी आवाज बनने का काम हमेशा करूंगी ।