Report By : Umesh Chandra Fatehpur (UP)
यूपी के फतेहपुर जिले की लोकसभा सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित करते हुए जिले की सांसद/केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पर विश्वास जताते हुए तीसरी बार टिकट दिया है।केंद्रीय मंत्री के टिकट घोषित होते ही टिकट की दौड़ में शामिल अन्य दावेदारों में निराशा रही है।
फतेहपुर जिले के लोकसभा चुनाव 2019 में फतेहपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बसपा प्रत्याशी सुखदेव वर्मा को 198205 मतों से हराकर जीत हासिल किया था।
2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिला।जहां साध्वी निरंजन ज्योति पहले रुझान से ही आगे थी।वही बसपा प्रत्याशी भी दूसरे स्थान पर थे।लेकिन निरंजन ज्योति ने 563715 वोट पाकर बाजी मार ली थी वहीं बसपा प्रत्याशी सुखदेव वर्मा को कुल 367835 वोट मिले।
इस सीट पर पांचवे चरण में 6 मई को वोट डाले गए थे। इस सीट पर 55.99% मतदान हुआ था। 2014 के चुनाव में यहां 58.55 फीसदी मतदान हुआ था।2019 के लोकसभा चुनाव में 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। बीजेपी की तरफ से निरंजन ज्योति की प्रतिष्ठा दांव पर थी तो कांग्रेस की तरफ से राकेश सचान मैदान में रहे। सपा-बसपा गठबंधन की तरफ से यहां बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा चुनौती दिया था।
2014 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर संसदीय सीट पर 58.55 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर बीजेपी की निरंजन ज्योति ने बसपा के अफजाल सिद्दीकी को एक लाख 87 हजार 206 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी।