Report By : Sachin Yadav , Etah (UP)
Etah : एक तरफ जहाँ राज्य सरकार बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए लाखों और करोड़ों का बजट खर्च करतीं है ताकि गरीब मजलूमो तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके लेकिन लेकिन जो जिम्मेदारों की अनदेखी कहें या फिर लापरवाही के चलते लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता है, आपको बता दें कि एटा मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 9:10 बजे तक न पहुंचना और मरीजों को घंटो तक इंतजार करना अपने आप में बड़ी लापरवाही जरूर दर्शाता है क्यों कि किसी भी ओपीडी में डॉक्टर के पहुँचने का समय सुबह 8 बजे होता है, आज सुबह ज़ब देखा तो मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की काफ़ी संख्या में भीड़ थी लेकिन ओपीडी का को भी विभाग हो सभी विभागों से डॉक्टर नदारद थे, आइये सुनाते है क्या कहा मरीजों ने….