यूपी के कौशाम्बी में प्रशासन इस कड़ाके की ठंड में बेरहम नजर आया और विकलांग पति-पत्नी दोनों के आशियाना को बुलडोजर से गिरा दिया। इस कार्यवाही के दौरान दोनों विकलांग पति-पत्नी प्रशासन के आगे रहम की भीख मांगते रहे और गिड़गिड़ाते रहे लेकिन तहसील प्रशासन के अफसरों का दिल नहीं पसीजा।
सिराथू तहसील अंतर्गत नगर पंचायत दारानगर कड़ा धाम के दारानगर ज्वालन पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन अधिकारियों द्वारा विकलांग व्यक्ति राम सिंह मौर्या का आशियाना ढहा दिया गया जबकि दोनों पति-पत्नी विकलांग हैं जबकि इन लोगों ने जिलाधिकारी कौशांबी से मिलकर अपने लिए भूमि की मांग की थी जिसमें इनको आश्वासन भी मिला था
कुछ माह पहले इनको अधिकारियों द्वारा नोटिस भेजा गया था कि आप जमीन को खाली कर दें इसके बाद आज अचानक तहसील शासन के अधिकारी आकर के इन गरीब दंपतियों को सामान तक निकलने नहीं दिया गया और पूरे घर को गिरा दिया गया जबकि इस तरह की हाड़ कंपाती सर्दी में यह दोनों विकलांग दंपत्ति के रहने का आशियाना तक नहीं है पीड़ित विकलांग दम्पति पक्ष का कहना है कि वो लगभग इस जमीन पर 25 वर्षों से निवास कर रहे थे तब से आज तक जिला प्रशासन को इस जमीन की कोई ध्यान नहीं दिया और अब इस गरीब को बिना नोटिस दिए अचानक शुक्रवार को घर पर कार्रवाई कर दी गई पीड़ित का कहना है कि हमें अपने भगवान की मूर्ति तक उठाने नहीं दिया गया अब आप समझ लीजिए कि किस तरह से जबरजस्ती कार्रवाई की गई है। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि इनको पहले ही नोटिस जारी किया गया था यह सार्वजनिक भूमि है इस लिए इस पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है।