Report By-Vishu Raghav Aligarh(UP)
यूपी के अलीगढ मे देश के सबसे बड़ा ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा का 66 वर्ष की उम्र में निधन हो गया,सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी ने 400 किलो का 10 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा राम मंदिर के लिए ताला बनाकर किया था तैयार, इस ताले की 30 किलो की चाबी 4 फीट लंबी है, 25 दिसंबर को ताला पहुंचना था राम मंदिर के लिए अयोध्या,17 सितंबर को दिल्ली में ताले को लेकर प्रधानमंत्री ने सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी से मिलकर बेहद तारीफ,राम मंदिर के लिए बुजुर्ग दंपति ने बनाकर हाथों से कई साल में तैयार किया था ताला,ताला कारोबारी के निधन के बाद घर के बाहर जुटी शुभचिंतकों की भीड़,अलीगढ़ के नौरंगाबाद इलाके के रहने वाले थे मृतक सत्य प्रकाश,मृतक के भाई रामप्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे भाई सत्य प्रकाश शर्मा जो के ज्वालापुरी अलीगढ़ के रहने वाले हैं, राम मंदिर के लिए 400 किलो का बड़ा ताला बना रहे थे, उनकी इच्छा थी कि मैं ऐसा कोई काम करूं जो लोग मुझे याद रखे, इस ताले को लेकर वह तमाम नेताओं से मिले मगर कोई सहायता नहीं मिली, उसके बाद दिल्ली में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ताला दिखाए, प्रधानमंत्री ने भी ताले की काफी प्रशंसा की।
