Report By- Sushil Nayak Jalaun (UP)
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को जालौन पहुंचे, यहां पर वह चमारी गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से गांव की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया
वहीं ग्राम में सबसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का निर्देश भी दिए। उन्होंने धर्म नगरी अयोध्या के बारे में कहा कि अयोध्या वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में विकसित हो रहा है और रामायण रिसर्च सेंटर एवं रामायण संग्रहालय भी अयोध्या में बनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्राम चमारी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का आज समापन है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पहुंचे, यहां पर उन्होंने भागवत कथा के दौरान श्लोकों का श्रवण किया और वहां पर मौजूद भक्तों से संवाद भी किया।
भागवत कथा के मंच से उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि गांव की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। इसके साथ ही यहां के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए जिले का हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए इस पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा की सड़कों के फोरलेन किए जाने के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों के तौर पर अयोध्या को विकसित किया जा रहा है। पूरे देश में बीजेपी की लहर चल रही है। गरीब आदमी का जीवन स्तर मजबूत हो रहा है। विपक्ष और समाजवादी पार्टी के पास कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। सपा कार्यकाल में गुंडों और मवालियो का राज था बीजेपी सरकार में शांति और भयमुक्त माहौल स्थापित है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार 80 के 80 लोकसभा सीट जीतेंगे और तीसरी बार फिर से सरकार बनाएंगे।