यूपी के बहराइच मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है ये कहावत चरितार्थ कर दी।बहराइच मेडिकल कालेज में सर्जन बृजेश शुक्ला ने एक पांच साल की मासूम बच्ची का सफल ऑपरेशन करके उसके पेट में घुसी लगभग डेढ़ इंच गहरी कैची को बाहर निकाल कर बच्ची की जान बचा ली है।
बच्ची अब पहले से बेहतर हालत में है।दरअसल श्रावस्ती ज़िले के मल्हीपुर की रहने वाली पांच साल की मासूम बच्ची तसल्लुम घर पर खेल रही थी की तभी बच्ची कैची पर गिर पड़ी जिससे कैची के दोनो सिरे उसके पेट में डेढ़ इंच तक घुस गए ,चीख पुकार सुन कर दौड़े परिजनो के बच्ची को देख कर होश उड़ गए , बच्ची की हालत देख परिजन तुरंत बच्ची को ले कर पास के अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर ने बच्ची की हालत को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया। बच्ची को बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया जहां पर मेडिकल कालेज के सर्जन बृजेश शुक्ला ,डॉ मनोज चौधरी और फार्मेसिस्ट शमशाद की टीम ने बच्ची का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट में घुसी कैची को बाहर निकाल दिया जिसके बाद बच्ची अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।