यूपी के बहराइच में एक फोटो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है इस फोटो में एक युवक दो तरह की वेशभूषा में दिख रहा है ,पहली तरफ तो वो गंदे फटे नुचे कपड़ों में बड़ी बड़ी दाढ़ी के साथ में मानसिक विक्षिप्त रूप में है तो दूसरी तरह वो बढ़िया कपड़े पहने दाढ़ी बनी हुई एक सभ्य इन्सान की तरह दिख रहा है। युवक की इस फोटो के वायरल होने के साथ साथ बहराइच पुलिस की सराहना भी खूब हो रही है।दरअसल बहराइच पुलिस ने मानवता की एक खूबसूरत मिसाल पेश की है जिसकी हर तरह खूब सराहना और चर्चा हो रही है।मामला मुख्यालय से 110 किलोमीटर दूर जंगल व सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित थाना सुजौली की पुलिस का है यहां के सुजौली थाने में तैनात प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने एक लावारिस मंदबुद्धि का सहारा बनकर मानवता की मिसाल पेश की है ।आपको बता दे की सुजौली बाजार में पिछले कई महीनों से एक लावारिस मंदबुद्धि बड़े-बड़े दाढ़ी बाल में फटे-नुचे व गंदे कपड़ों के साथ सड़कों और गलियों में घूमकर गिरा पड़ा या किसी का दिया हुआ खाना खा-कर अपना गुजारा कर रहा था।
लेकिन आज जब गश्त के दौरान थाना प्रभारी सौरभ सिंह की नज़र इस मंदबुद्धि पर पड़ी तो उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए थाना परिसर में ले जाकर उसे नहलाया धुलाया उसके बाल और दाढ़ी कटवाई और नए कपड़े पहनाकर उसका हुलिया बदल डाला उसके बाद उसे भोजन कराया जिसके बाद जब वो युवक बाज़ार में निकला तो लोग उसे देख कर हैरान हो गए और थाना प्रभारी सौरभ सिंह के इस कार्य की हर तरफ खूब सराहना होने लगी। मंदबुद्धि युवक की पहले और अब की फोटो खूब वायरल होने के साथ बहराइच पुलिस के इस नेक काम की खूब चर्चा और सराहना हो रही है, iCN की टीम ने जब सुजौली थाना निरीक्षक सौरभ सिंह से बात करके पूछा की ये युवक कहां का है और आपको कैसे मिला तो प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि यह लावारिस मंदबुद्धि पिछले कई दिनों से थाने के पड़ोस के बाजार में घूम रहा था जिसकी स्थिति आम लोगों से बिल्कुल अलग थी। जिसे आज थाने लाकर उसे नहलाने के साथ उसके दाढ़ी बाल कटवा कर उसे नए कपड़े पहनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब उसपर उनकी नज़र बनी रहेगी उसके खाने पीने व पहनने का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदबुद्धि युवक की पहचान राजेंद्र नामक व्यक्ति के रूप में हुई है जो सुजौली क्षेत्र के ही त्रिलोकीगौढी गांव का बताया जा रहा है।