Report By-Deepak Kumar Pandey Banda (UP)
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राम मंदिर का इंतजार अब खत्म होने को है रामलाल का मंदिर लगभग बनकर तैयार हो गया है 22 जनवरी को मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसको लेकर भक्तों में भारी उल्लास है जिसकी एक बानगी की बांदा में दिखाई दी जहां एक युवक गुजरात से पदयात्रा करते हुए अयोध्या के लिए निकला है जिसका बांदा में स्वागत किया गया। युवक की सुरक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद, विधायक बाबू भाई जमुना दास पटेल और खुद गुजरात के मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर अपील की है।आपको बता दें कि युवक सुरेश भाई पटेल अहमदाबाद के गांव गोधावी का रहने वाला है। जिसकी उम्र 22 साल है। युवक राम के नाम का झंडा लेकर अकेला ही निकला है यह गुजरात से राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से चलकर अयोध्या धाम पहुंचेगी। यह पूरी पदयात्रा 1350 किलोमीटर की होगी युवक प्रतिदिन 25 किलोमीटर पदयात्रा करता है जो की यात्रा करते हुए बांदा पहुंचा जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से युवक का स्वागत किया और उसका हाल जाना आपको बता दे युवक के पिता बाबू भाई पटेल विधायक के सारथी हैं युवक की सुरक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावत और विधायक बाबू भाई पटेल के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपील की है और शुभकामनाएं दी है।