Report By-Deepak Kumar Pandey Banda (UP)
यूपी के बाँदा ज़िले के डॉक्टर विक्रम ने कहा कि बदलते मौसम में बच्चे हो रहे निमोनिया, सर्दी, जुखाम, बुखार के शिकार, बांदा के मशहूर डॉक्टर विक्रम ने बताए उपचार।सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है जिसका शिकार बच्चे हो रहे हैं। इस मौसम में निमोनिया, सर्दी, जुखाम और बुखार से बच्चे ग्रसित हो रहे हैं। जिससे बचने के उपाय जनपद के मशहूर डॉक्टर जे विक्रम ने बताए हैं।
डॉक्टर ने बताया की इस मौसम में बच्चे निमोनिया के साथ साथ डायरिया के भी शिकार हो रहे हैं। जिससे बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। बच्चों को गरम कपड़े पहनाए । गुनगुना पानी पिलाएं। जिसे सर्दी जुखाम हो वो बच्चों को गोद में न लें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें मास्क लगाएं और इससे बचाव के टीके लगते है वो जरूर लगवाएं। ये टीके छः माह के ऊपर जो भी बच्चे हैं ये वैक्सीन समय समय पर बच्चों के लगवाते रहना चाहिए जिससे इस सीजन में होने वाली वायरल बीमारियों से बचाव होता है।