• Tue. Dec 3rd, 2024

UP- लखीमपुर खीरी में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन, सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने महिलाओं को वितरित किये सर्टिफिकेट

यूपी के लखीमपुर खीरी में तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी बेलापरसुआ के 40 बेरोजगार महिलाओं को रोजगार सृजन के अवसर के तहत महिन्द्रा स्किल ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आज ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरांत उनको सर्टिफिकेट भी दिया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने महिलाओं को सर्टिफिकेट वितरण किया। थारू समाज की महिलाओं व बालिकाओं को प्रमाण पत्र भी सौंप गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान बेला परसुआ लक्ष्मी देवी प्रधानाचार्य बिंदु मिश्रा जगदीश प्रसाद सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण के अतिरिक्त ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नशा मुक्त भारत अभियान साइबर क्राइम स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में भी जागरूक किया गया। समापन के मौके पर सब के द्वितीय कमान अधिकारी एमडी तमाड़,समवाय प्रभारी बेलापरसुआ सहित एसएसबी के जवान मौके पर मौजूद रहे।

By ICN Network

Ankit Srivastav (Editor in Chief )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *