• Tue. Nov 5th, 2024

UP-बिजनौर विवेक कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन,महाराष्ट्र के शतरंज खिलाड़ी विक्रमादित्य ने मारी बाज़ी

यूपी के बिजनौर में विवेक काॅलेज मे चल रहे अन्तराष्ट्रीय तीन दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन हो गया है ।
विश्वस्तर शतरंज प्रतियोगिता का आज विवेक काॅलेज में समापन हो गया।प्रतियोगिता में महाराष्ट के विकम्रादित्य ने बिजनौर ओपन का खिताब अपने नाम किया।द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश के स्पर्श यादव तथा तृतीय स्थान पर गोपाल कृष्ण महेश्वरी रहे।रेटिंग1500 कैटेगिरी में प्रथम स्थान रवीश चैधरी,द्वितीय स्थान आदित्य सक्सैना तृतीय स्थान अनन्त पवार को मिला।

अंडर रेटिड कैटेगिरी में हर्षित सिंह,शिवांश आनन्द एवं औजर राठी में क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।बैस्ट उत्तर प्रदेश कैटेगिरी में आयुष सक्सैना,उज्जवल चैहान,मनीष पाल क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।बैस्ट फीमेल कैटेगिरी में तमिलनाडू की सनन्दा,दिल्ली की अनाया गुप्ता उत्तर प्रदेश की वैष्णवी यादव क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।बैस्ट अंडर 15 कैटेगिरी में शिवांश शर्मा उत्तर प्रदेश,शुवान देव उत्तर प्रदेश,व्योम बंसल क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।बैस्ट अंडर 10 उम्र में दिल्ली के तनव सहानी,उत्तकृष्ट सिंह तथा वैस्ट बंगाल के ऋषब मंडल क्रमशःप्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।बैस्ट अंडर 8 उम्र का पुरस्कार मेदंत जैन,बैस्ट सीनियर का पुरस्कार क्रातीकुमार गुप्ता तथा यंगर प्लेयर शिवाय वशिष्ठ को दिया गया।
इस अवसर पर कोलमबिया से आयी अन्तराष्ट्रीय मास्टर एंजिला फ्रेंको द्वारा एक साथ 10 खिलाडीयों से शतरंज खेली इस तरह यह पहला आयोजन था।
समापन कार्यकम में विवेक काॅलेज के विद्यार्थीयों मानसी, चिया,नन्दनी,आयुषि,पलक,तनीषा,माही अपूर्वा वंशिका, ईशा,श्रष्टी,आस्था रिया,तनु, अलीशा,गे्रसी,निदा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सब का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के निदेशक निकलेश जैन ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही अच्छा रहा बिजनौर जैसे शहर में इस तरह की प्रतियोगिताओं की आवश्यकता है यहाॅ बहुत प्रतिभाऐं छिपी हुयी हेै।एसी प्रतियोगिताओं से लोगो में प्रेरणा का संचय होता है।उन्होने विवेक काॅलेज के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की।
प्रतियोगिता समापन में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल,निदेशक निकलेश जैन चीफ आरबिटर संदेश नागर नाईक बिजनौर चैस एसोशिऐशन सचिव दुष्यन्त कुमार,महाविद्यालय के चैयरमेन अमित गोयल सचिव दीपक मित्तल प्रशासनिक निदेशक डा ओ.पी. गुप्ता अनिल कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शालनी राजपूत तथा विश्वजीत द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो विभागाध्यक्षों एवं श्रुति अग्रवाल,वन्दना चैहान,नितिन,सात्विक भटनागर,तरुण गुप्ता,शुभम गौड,सरस्वती राजपूत,पूनम रानी,मेघा गर्ग, सीमा रानी,अदिति रानी,महाविद्यालय के कोर्डीनेटर डा0 हितेश शर्मा,क्रीडाधिकारी मुकुल कुमार,,नितिन वर्मा शगुन आदि सभी प्रवक्ताओ का सहयोग रहा।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *