यूपी के लखीमपुर खीरी में आयोजित फुटबॉल फाइनल टूर्नामेंट देखने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी सिंगाही में नौ दिन से खेले जा रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल पर डीएफए बलिया ने जीत कर टूर्नामेंट में कप पर कब्जा कर लिया। विजेता टीम को गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने विजेता टीम को 31 हजार रुपये की नगद राशि व ट्राफी वितरण की गई।
वार्ड नं पांच के सभासद राहूल गुप्ता की तरफ से स्वर्गीय जगन्नाथ गुप्ता की स्मृति में एक ट्राफी विजेता टीम को दी गई। इसके अलावा चल वैजंती ट्राफी डॉ एमआर सेठी, प्रदीप पुरवार, राजेश गुप्ता के द्वारा निर्धारित दी गई। इस मौक पर सांसद पुत्र अभिमन्यु मिश्र, एसडीएम अश्विन कुमार, क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार, चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, प्रदीप पुरवार, संजय जैन, डॉ रवि पन्त, रमा शाह, प्रहलाद भार्गव, रमन जायसवाल, मुनीफ़ शेख, सहित सभी सिंगाही के खेल मैदान के चारो पाटी पर एक पैर से खडे दर्शक लाखो की तादात में टूर्नामेंट का आनंद लिया ।