Report By-Naim Ahmad Bijnor (UP)
यूपी के बिजनौर में सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल किसान से जमीन का दाख़िल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था।किसान ने इस लेखपाल की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान बरेली कि टीम से करदी थी।टीम द्वारा लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।तहसील में मचा हड़कंप।
बिजनौर की सदर तहसील में लेखपाल सतेन्द्र कुमार हल्का गुर्जरपुर जसपाल में तैनात था।लेखपाल द्वारा एक किसान से उसकी ज़मीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर 10 हज़ार रुपये कि मांग कर रहा था।किसान द्वारा लेखपाल सतेन्द्र कुमार को एक हज़ार रुपये पहले ही देदीये गये थे,लेखपाल किसान से 9 हज़ार रुपये और मांग रहा था,किसान द्वारा लेखपाल सतेन्द्र कुमार की शिकायत सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम से की गई थी।किसान ने जब लेखपाल को रूपये दिये,तो सतर्कता अधिष्ठान बरेली की टीम द्वारा लेखपाल सतेन्द्र कुमार को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।वही इस मामले को लेकर तहसील में हड़कम्प मच गया।सतर्कता अधिष्ठान बरेली कि टीम लेखपाल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।