• Sun. Dec 22nd, 2024

UP-महोबा में भाजपा विधायक ने एक दिन स्कूली बच्चो के साथ बिताया,विधायक संग बच्चो ने लुत्फ उठाया की मौज मस्ती

यूपी के महोबा की चरखारी विधानसभा सीट से विधायक बृजभूषण राजपूत का बच्चों के प्रति प्रेम का एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने भी देखा वो बोल पड़ा वाह विधायक जी वाह….स्कूली बच्चे अपने क्षेत्र के विधायक के साथ ऐतिहासिक मेले में जमकर मस्ती करते हुए नजर आए तो वहीं विधायक भी बच्चों के साथ बच्चा बनकर मेले का आनंद लेते देखें गए। कस्बे के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले तकरीबन 300 बच्चों को न केवल मेला घुमाया बल्कि सभी प्रकार के झूलों का मनोरंजन सहित खान पान भी कराया है।

बुंदेलखंड का कश्मीर चरखारी, जितना अपने ऐतिहासिक विरासत के लिए चर्चित है उतना ही यहां के विधायक ब्रजभूषण राजपूत भी हमेशा चर्चा में बने रहते है। किसान, नौजवान के हित में उनके काम और बेबाकी किसी से छुपी नहीं है आम आदमी से सीधे जुड़कर काम करने वाले विधायक एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक गोवर्धननाथ जू मेले के समापन में पहुंचे थे। विधानसभा सत्र के चलते विधायक मेले में समापन के दिन पहुंचे और पूरा दिन सरकारी स्कूल में गरीब किसान के पढ़ने वाले बच्चों के नाम कर दिया। चरखारी कस्बे में संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के बच्चों के साथ विधायक ने मेले का आनंद लिया है। जहां पर पूरे मेले में कहीं विधायक बच्चों के साथ चाट खाते नजर आए तो कहीं बताशे पीते नजर आए..तो कहीं मेले में हो रहे खेल तमाशा को भी देखते हुए नजर आए है।बता दे की चरखारी विधायक डॉ बृजभूषण राजपूत ने अपने क्षेत्र के 12 प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के साथ आज जमकर मस्ती की। इस बीच इन सभी बच्चों के साथ विधायक ने मेले में लगे सभी झूलों और बच्चों की ट्रेन, ब्रेक डांस, बिजली वाला झूला आदि में बच्चों के साथ जमकर मस्ती की। मेले में विधायक और बच्चों के बीच में मस्ती प्रेम का लोगों ने भी जमकर लुफ्त उठाया। बच्चे भी अपने बीच विधायक को पाकर उत्साहित दिखे है। बच्चों ने विधायक से मेले में जो भी जिद की उसे वो पूरी करते नजर आए है। मेले के आखिरी दिन को विधायक ने स्कूली बच्चों के हो नाम कर दिया। यही नहीं मेला परिसर में ही शिक्षा चौपाल भी विधायक डॉ० बृजभूषण राजपूत ने लगायी। जिसमें चरखारी विधायक इन बच्चों को शिक्षा के गुण देते सिखाते दिखाई दिए। सभी बच्चों को शिक्षा सामग्री भी वितरित की गई। चरखारी विधायक ने बच्चों को शिक्षित होने की सीख दी और कहा कि बच्चे ही देश को और ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। आज श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जू मेले का औपचारिक रूप से अंतिम दिन था और मेले के अंतिम दिन चरखारी विधायक डा० राजपूत ने पूरा दिन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ जमकर मौज मस्ती की। चरखारी विधायक ने एक दर्जन विद्यालयों के बच्चों के साथ सभी झूले झूले। बच्चों को मेला में सजी दुकानों में चाट बताशा खिलवाए।दरअसल मेले के अंतिम दिन विधायक चरखारी द्वारा नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों के बच्चों को मेला आने का निमंत्रण दिया और जैसे बच्चों को निमंत्रण मिला सभी बच्चे स्कूल से सीधे मेला मैदान पहुंचे जहां अपने विधायक के साथ मौज मस्ती करते हुए बच्चों में जमकर उत्साह दिखाई दिया।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *