राजधानी लखनऊ में शनिवार को Bharatiya Janata Party के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP Nadda, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath और यूपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पंकज चौधरी की यह पहली बैठक थी, जो प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जेपी नड्डा ने की। इस दौरान संगठनात्मक रणनीति और सरकार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संगठन और सरकार के स्तर पर आगे किए जाने वाले कार्यों को लेकर भी मंथन किया गया।