Report By : Ashok Srivastav (ICN Network )
Lucknow : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादले किये है , इस बार 32 आईपीएस अफसरों को एक साथ इधर से उधर किया गया है आपको बतादें डीजीपी मुख्यालय से अटैच डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को डीआईजी पीएसी मध्य जोन बनाया गया है. वहीं अलोक कुमार को संभल का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।हेमंत कुटियाल को DIG SSF, लखनऊ बनाया गया हैं। आईपीएस शालिनी को मुरादाबाद DIG PAC और स्वप्निल ममंगाई को मेरठ जिले का DIG PAC नियुक्त किया गया है। वहीं अरुण कुमार श्रीवास्तव को DIG PAC अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एलवी एन्टनी देव कुमार को ADG रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ, अतुल शर्मा को DIG पीएसी कानपुर अनुभाग भेजा गया हैं।
पड़े पूरी लिस्ट:
हेमंत कुटियाल बने DIG SSF लखनऊशालिनी बनीं DIG PAC मुरादाबाद
स्वप्निल ममंगाई बने DIG PAC मेरठ
डी प्रदीप कुमार बने पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ
अरुण कुमार श्रीवास्तव बने DIG PAC अयोध्या
सूर्यकांत त्रिपाठी बने DIG फ़ायर लखनऊ
विकास कुमार वैद्य बने DIG स्थापना
राजेश कुमार सक्सेना बने DIG PTS सुल्तानपुर
सुनीता सिंह (2011 बैच) बनीं DIG PAC लखनऊ
कमला यादव बनीं DIG भ्रष्टाचार निवारक संस्थान
स्वरूप सिंह बने DIG कार्मिक मुख्यालय
ह्रदेश कुमार बने DIG EOW लखनऊ
डॉ. प्रीतिंदर सिंह बने DIG PAC मध्य जोन (डीजीपी मुख्यालय से अटैच)
अपर्णा कुमार बनीं DIG मानवाधिकार यूपी लखनऊ
अशोक कुमार बने SP क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर
एलवी एंटोनी देव कुमार बने ADG रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ
अतुल शर्मा बने DIG PAC कानपुर अनुभाग
शैलेंद्र कुमार राय बने SP लोक शिकायत डीजीपी मुख्यालय लखनऊ
देवेंद्र कुमार बने Aspirant पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहांपुर
आयुष श्रीवास्तव बने Aspirant पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर
आलोक कुमार बने सहायक पुलिस अधीक्षक संभल
बजरंगबली बने सेनानायक 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर
दिनेश यादव बने सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद
अजय प्रताप बने सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र
नेपाल सिंह बने सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर
कमलेश बहादुर बने सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली
राकेश कुमार सिंह बने सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी
लाल भरत कुमार पाल बने सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी नोएडा
अनिल कुमार यादव बने DCP वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट
रोहित मिश्रा बने SP डीजीपी मुख्यालय लखनऊ
शिवराम यादव बने SP पीटीएस मेरठ
दीपेंद्र नाथ चौधरी बने DCP कानपुर पुलिस कमिश्नरेट


