Report By- Rashad Alam Ari Gorakhpur (UP)
यूपी के गोरखपुर जनपद में आज गोरखपुर जनपद से देवरिया राजमार्ग पर चौरी चौरा और फुटहवा इनहार चौराहे के बीच में देवरिया से आ रही। एक बोलेरो कार जिसका चालक गाड़ी ऑन होने के बावजूद रोड पर ही खड़ा करके पानी पीने चला गया। उसके बाद बोलेरो कार अद्भुत रहस्यमय तरीके से चलने लगी। कर को खुद-ब-खुद चला देख ड्राइवर कर के पीछे दौड़ने लगा काफी दूर तक कर बगैर ड्राइवर के चलती रही और पास में खड़ी एक ट्राली से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हालांकि किसी की जान तो नहीं गई लेकिन एक बड़ी दुर्घटना होते-होते जरूर बच गई।