Report By : Sachin Yadav , Etah (UP)
Etah : आये दिन टोल प्लाजा पर की वारदात सामने आते रहती है , ऐसी ही एक वारदात मलावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर कार सवारों ने जमकर तोड़फोड़ की और सुपरवाइजर और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की टोल कर्मचारियों के प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और उसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बागपत निवासी मनीष कुमार ने बताया कि वह आसपुर टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर तैनात है और रात में ड्यूटी कर रहा था तभी सामने से आ रहे कर सवारों ने तोड़ते हुए भागने की कोशिश की और विरोध करने के बाद कर्मचारियों सहित मारपीट कर तोड़फोड़ कर दी, टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरा में घटना कैद हो गई, पुलिस के मुताबिक सभी कर सवार बागवाला थाना क्षेत्र के गांव लमेटा के बताए जा रहे हैं , अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि चारों आरोपी अरुण गोपाल अंकित और आकाश गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
Dhananjay Singh Kushwaha, ASP Etah (UP POLICE)