Report By : Sachin Upadhyay ,Kasganj (UP)
Kasganj : सूकरक्षेत्र सोरों जी में लगने वाली सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा की तैयारी के लिए भगवान श्री वराह जी के मंदिर के प्रांगण में एक विशाल बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉक्टर हरीश रौतेला जी ने परिक्रमा के विषय पर प्रकाश डाला। इसी बैठक में नोएडा से जेबी प्रोडक्शन के के डायरेक्टर राकेश शर्मा ने भगवान वराह की आरती को संगीतमय बनाकर उसका वीडियो बनाया! तथा परिक्रमा के दो अन्य नए गीतों का वीडियो भी राकेश शर्मा जी द्वारा तैयार किया गया। इसका लोकार्पण भी माननीय प्रांत प्रचारक द्वारा किया गया साथ ही एक परिक्रमा पोस्ट का भी लोकार्पण भी किया गया।इस अवसर पर विभाग संघचालक उमाशंकर विभाग प्रचारक कुलदीप ,जिला प्रचारक सोरो चेयर मैन रामेश्वर दयाल महेरे,ब्राह्मण कल्याण सभा अध्यक्ष शरद पांडेय,श्री गंगा सभा अध्यक्ष कैलाश कटारे,के अतिरिक्त सैकड़ो की संख्या में..
लोग उपस्थित रहे। परिक्रमा और आरती में निरंतर सहयोग करने वाले संस्थाओं और उनके प्रमुखों को भी सम्मानित किया गया। नगर के संगीतकारों ने भी परिक्रमा के लिए 6 से अधिक गीत तैयार किए हैं उनको भी सम्मानित किया गया उनके गीतों का लोकार्पण 27 नवंबर 2023 को होगा।कार्यक्रम के अंत में प्रांत प्रचारक जी के साथ नगर के सभी नागरिकों ने भगवान श्री वराहा जी के सम्मुख उपस्थित होकर उन्हें 23 दिसंबर को लगने वाली परिक्रमा के लिए आमंत्रित किया और उसके पश्चात प्रसाद का वितरण हुआ।