Report By-Vikas Mishra Pryagraj (UP)
प्रयागराज शहर में काफी लंबे समय से चल रहे नशीली दवा का भंडाफोड़ हुआ। सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स नई दिल्ली की टीम ने सोहबतिया बाग स्थित मेसर्स बीके इंटरप्राइजेज के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए लगभग एक करोड़ रूपये की नशीली दवा बरामद किया।मामले में व्यापारी विपुल को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेजा गया है।पूंछताछ में पता चला कि विपुल काफी लंबे समय से नशीली दवा का कारोबार कर रहा था और वह मेडिकल स्टोर पर इन दवाओं की सप्लाई करता था।वहीं इस कार्रवाई से प्रयागराज के दवा व्यवसाईयों में हडकंप मच गया।
मेडिकल स्टोर की आड़ में घर से करता था नशीली दवा का कारोबार।जार्जटाउन थानाक्षेत्र के सोहबतिया बाग का विपुल वीके इंटरप्राइजेज के नाम से मेडिकल स्टोर के नाम पर नशीली दवाओं का कारोबार करता था।इन दवाओं की सप्लाई वह अपने घर से किया करता था।इसकी शिकायत सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स नई दिल्ली के एसीपी से की गई थी।जिस पर उन्होने कार्रवाई करने के लिए इंसपेक्टर प्रवीण धुल, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा और दीपेंद्र कुमार की एक टीम प्रयागराज भेजा था। टीम लखनऊ से कुछ अधिकारियों को लेकर प्रयागराज पहुंची और बड़ी कार्रवाई की।जांच में पकड़े जा सकते हैं और संदिग्ध कारोबारी
प्रयागराज में नशीली दवा के बड़े कारोबारी को पकड़ा गया है।सेंट्रल ब्यूरो आफ नारकोटिक्स दिल्ली के कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।माना जा रहा है कि इस मामले में गहन जांच और पूंछताछ के बाद इस काले कारोबार में शामिल और भी व्यापारी पकड़े जा सकते हैं।