यूपी के चंदौली से खबर है यहां डीडीयू स्टेशन पर हवाला के रुपये मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जीआरपी की टीम चेकिंग के दौरान 80 लाख कैश के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया कैश वाराणसी से हाबड़ा ले जा रहे थे. मामले की सूचना के बाद इंटेलिजेंस और आयकर विभाग जाँच में जुटी है. खाश बात यह है कि बीते जनवरी अभी तक 6 करोड़ 1लाख की भारतीय मुद्रा हवाला के रूप में ले जाती हुई पकड़ी गई है ।
प्लास्टिक के सफेद झोले से रुपये निकालते यह पुलिस कर्मी डीडीयू स्टेशन पर तैनात है दरसअल, नए साल और माघ मेले के मद्देनजर डीडीयू जीआरपी लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर खड़े तीन संदिग्द व्यक्तियों की तलाशी ली तो,उनके होश उड़ गए गरीब से दिख है इन लोगो के पास मौजूद 2 झोले से 80 लाख रुपये बरामद हुए जवानों द्वारा रुपयों के बाबत कागजात मांगा गया तो व्यक्ति कोई भी कागजात नही दिखा पायें, जिसके बाद जवानों ने तीनो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.
इस बाबत जीआरपी सीओ कुँवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हाबड़ा के रहने वाले है. और यह ज्वैलरी हवाला से जुड़ा रुपया बताया जा रहा है अभियुक्तों के पास से नगद 80 लाख रुपये बरामद हुए है.जिन्हें यह लोग वाराणसी से हाबड़ा ले जा रहे थे ।आयकर विभाग को सूचना देकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. बाइट-कुँवर प्रभात सिंह सीओ जीआरपी -ऐसा नही कि दिल्ली हाबड़ा रेल रूट के व्यस्तम स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल स्टेशन पर पहली बार यह बरामदगी हुई है बीते एक वर्ष 6 करोड़ से ज्यादा की भारतीय मुद्रा की हवाला राशि जब्त हुई है जीआरपी कैरियर को पकड़ कर आयकर विभाग को सौंप देते है लेकिन अभी तक इस हवाला सिंडिकेट के आकाओ तक न पुलिस पहुची है न ही आर्थिक अपराध से जुड़ी कोई भी जाच एजेंसी