• Fri. Sep 13th, 2024

UP : मुज़फ़्फ़रनगर के तस्मिया जूनियर हाई स्कूल में”Children’s Day Celebration” पर बच्चों की परफॉरमेंस ने जीता सबका दिल…

Tasmiatasmiya Junior High School Students

ज़ोया और सारा कक्षा आठ ने अपनी खुबसूरत आवज में नात-ए-पाक पेश की। कक्षा एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने नन्हे-मुन्ने तमाशे कक्षा एक ने “कन्धों से मिलते हैं कन्धे,कक्षा दो ने ‘मेरी प्यारी अम्मी जो है”, कक्षा तीन नन्हे हाथों में कलम ” कक्षा चार ” तेरी हे जमीं, तेरा आसमा, कक्षा पांच ने “मिले उस बादल पे, कक्षा 6 ए ड्रामा डेडिकेटिड टू पेरेन्टस, कक्षा सात जी “आशाएँ- आशाएँ कक्षा आठ जी ने ‘तुमसे है। उजालों को कारवी पेश करके सबका दिल जीत लिया।

प्रबन्धक सय्यद ऐजाज अहमद ने कहा, ” बच्चे देश का भविष्य हैं। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, उनका कहा था, कि बच्चों में सीखने की अपार क्षमता है। हमें उन्हें मौका देना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने नेहरू जी के जीवन प्रकाश डालते हुए कुछ रोचक तथ्य साझा किए।प्रबन्धक सय्यद ऐजाज अहमद ने कहा, ” बच्चे देश का भविष्य हैं। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे, उनका कहा था, कि बच्चों में सीखने की अपार क्षमता है। हमें उन्हें मौका देना चाहिए। स्कूल के प्रधानाचार्य जावेद मजहर ने नेहरू जी के जीवन प्रकाश डालते हुए कुछ रोचक तथ्य साझा किए।

By admin

Journalist & Entertainer Ankit Srivastav ( Ankshree)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *