Report By-Ankit Chaudhary Jhansi(UP)
यूपी के झाँसी में कोरोना की नई लहर जेन.1 ने झाँसी में भी दस्तक दे दी है। आज जिला अस्पताल का एक चिकित्सक पॉजिटिव पाया गया। उन्हें घर में ही निगरानी में रखा गया है। जिले में 27 अप्रैल 2020 को कोरोना ने दस्तक दी थी, जिसने कई लोगों की जान ले ली थी। कोरोना का कोहराम थमने के बाद जिन्दगी पटरी पर आ ही रही थी कि कोरोना की चौथी लहर का आतंक शुरू हो गया। आज जिला अस्पताल के एक चिकित्सक ने गले में खराश होने के कारण जाँच करायी तो उनका ऐण्टिजन टेस्ट किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी। चिकित्सक एक दिन पहले अपने लड़के का खेल ट्रायल कराकर हैदराबाद से लौटा था। उन्हें एक • सप्ताह के लिए घर में ही निगरानी में रखा गया है। उन्हें मिलाकर तीन साल में जिले में 45,571 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
मण्डलीय प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. पीके कटियार ने बताया कि चिकित्सक में मामूली संक्रमण है, फिर भी सैम्पल जाँच के लिए लखनऊ भिजवाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि इस मौसम में गले में खराश होना आम है। इसे कोरोना नहीं माना जा सकता। जिला अस्पताल में चिकित्सक के पॉजिटिव मिलने के बाद सभी अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। वहाँ कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जाँच करने के निर्देश दिए गए हैं तथा मेडिकल कॉलिज में 50 बेड का वॉर्ड भी आरक्षित कर दिया गया है।