• Wed. Dec 4th, 2024

UP : मेरठ में प्लास्टिक के बोरी में मिली युवक की तीन टुकड़ों में लाश, हाथ पर लिखा- सोहेल

ByICN Desk

Feb 9, 2024

Report By : ICN Network (Meerut UP)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में आज शुक्रवार को दिन निकलते ही खाली प्लाट में युवक की अज्ञात लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के आमिर गार्डन में एक युवक के शव को प्लास्टिक के सफेद रंग के बोरे में भरकर खाली प्लाट में फेंका गया है। सुबह राहगीरों ने प्लाट में एक बोरी देखा फिर उसे खोलकर देखा तो उसमे युवक था। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लोहिया नगर थाना पुलिस ने बोरी को खोला तो उसमें तीन टुकड़ों में युवक की लाश मिली।

पुलिस के अनुसार, लाश की गर्दन, धड़ और पैर तीनों अलग तीन हिस्से में बनते हुए थे। लाश के सीधे हाथ पर सोहेल लिखा है। पुलिस का माना है कि शायद सोहेल इसी युवक का नाम है। देखने से लग रहा है किसी धारदार हथियार से शरीर को काटा गया है। पुलिस के मुताबिक, लाश 20 से 25 साल के युवक की है।

पुलिस ने शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया है। आस पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *