Report By-Fazil Khan Lucknow (UP)
यूपी की राजधानी लखनऊ में आगामी लोकसभा चुनाव नज़दीक है ऐसे में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बड़ी संख्या में नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने की मुहिम छेड़ दी है।ऐसे में कई राजनीतिक नेताओ ने अन्य दल पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है।
लोकसभा 2024 चुनाव को देखते हुए हर राजनीतिक दल काम के साथ अपनी तैयारी में लगा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस या अन्य कोई पार्टी अपने-अपने स्तर से जनता के बीच उतरने की तैयारी में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के द्वारा आज लखनऊ में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके पर मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा समेत तमाम नेता कार्यक्रम में मौहजूद रहे। बता दे कि अल्पसंख्यकों को लुभाने के लिए और अपनी तरफ अग्रसर करने के लिए तमाम अल्पसंख्यकों के बड़े नेताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ा गया है। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों को भी सभी के बीच रखा। वहीं प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना के बारे मे बताया।2024 में किस तरह से बूथ स्तर पर लोगों से जुड़कर जनता के बीच जाने की बात अपने नेताओं को समझाते हुए नजर आए। वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अल्पसंख्यक लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी आप लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानती है। आप लोगों को इसीलिए अपने साथ जोड़ रहे हैं। ताकि आप अपने बूथ स्तर से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाये।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में अन्य दल पार्टी से आए नेताओ से रु बे रु होकर कहा कि आगामी लोकसभा की 80 सीटों में ज़्यादा से ज़्यादा सीट भाजपा की झोली में होंगी।